जालंधर। पंजाब के जालंधर में वीरवार दोपहर सिटी रेलवे स्टेशन के गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगी और चारों तरफ धुएं का गुबार फैल गया। आग लगने से वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई है। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची हैं। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।