पकड़े गए आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रहने वाले सैदुल अमीन के रूप में हुई है। जिसको केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस की टीमों ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था। हालांकि केंद्रीय एजेंसियां और पंजाब पुलिस की टीमें लगातार टच में थीं। बता दें कि आरोपी के विदेश में बैठे आतंकियों के साथ लिंक मिले हैं।
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने दावा किया है कि केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर उन्होंने ये गिरफ्तार की है। हालांकि हमले के बाद से केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट पर थीं और इस केस पर काम करना शुरू कर चुकीं थी।
केंद्रीय एजेंसियों द्वारा हिरासत में लिया गया आरोपी मुख्य केस की सबसे मुख्य कड़ी है, जिसके लिंक आतंकियों से मिले हैं। कुछ डिजिटल डिवाइस भी केंद्रीय एजेंसी ने अपने कब्जे में लिए हैं।
जीशान का कथित ऑडियो हो रहा वायरल
बता दें कि जीशान अख्तर का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उक्त एक ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी लेता हुआ एक व्यक्ति बोल रहा है। उक्त व्यक्ति अपने आपको जीशान अख्तर बताता है। साथ ही हैप्पी पासिया और पाकिस्तानी डॉन भट्टी का नाम उक्त ऑडियो में लेता है। दैनिक भास्कर उक्त ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।
चंडीगढ ग्रेनेड हमले के मास्टरमाइंड से मिले क्लू
जानकारी के अनुसार] चंडीगढ़ सेक्टर 10 ग्रेनेड हमले के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पंजाब निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। जिसने विदेशी बीकेआई आतंकवादियों द्वारा रची गई पूरी साजिश में अहम भूमिका निभाई थी। आरोपी की पहचान गुरदासपुर (पंजाब) के रहने वाले अभिजोत सिंह के रूप में हुई थी।
पिछले पांच दिनों से अभिजोत एनआईए के रिमांड पर था। जिसका आज यानी 12 अप्रैल को रिमांड खत्म हो गया है। अभिजोत पहले से ही एक अन्य पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमले के लिए जेल में था। एनआईए उक्त आरोपी को पूछताछ के लिए लाई और उसकी गिरफ्तारी डाली थी।
सूत्रों के अनुसार अभिजोत खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया के लिंक में था। 7 अप्रैल को उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया था। आज उसका रिमांड खत्म हो जाएगा। अभिजोत से पूछताछ में पंजाब के अन्य कई ग्रेनेड हमलों में भी एनआईए को बड़े इनपुट मिले हैं, जिससे वह जल्द इस पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है।
डीजीपी ने बताया था पाकिस्तान से करवाया गया हमला
पंजाब के लॉ एंड ऑर्डर DGP अर्पित शुक्ला ने मंगलवार को कहा था कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने हमला करवाया। इसमें पाकिस्तान में बैठे डॉन शहजाद भट्ठी, जीशान अख्तर और लॉरेंस गैंग का भी लिंक सामने आया है। पूर्व मंत्री कालिया के पास पंजाब पुलिस की सुरक्षा है। उन्हें पंजाब सरकार ने 4 गनमैन अलॉट किए हैं।
जालंधर के सबसे प्रमुख शास्त्री मार्केट चौक के पास ये घटनाक्रम हुआ। बड़ी बात यह है कि जिस जगह पर यह हमला हुआ, वहां से 50 मीटर दूर पीसीआर टीम 24 घंटे तैनात रहती है और महज 100 मीटर दूर पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर-3 भी है। इसके बाद भी 3 युवक पूर्व मंत्री के घर में हैंड-ग्रेनेड फेंक कर भाग गए थे।


