पंजाब: पूर्व बीजेपी मंत्री वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर आतंकी हमला : हैंड-ग्रेनेड से घर में ब्लास्ट

थाने से 100-मीटर दूर हुई वारदात: बहन-बच्चों सहित घर में थे मनोरंजन कालिया

जालंधर। पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर पर सोमवार मंगलवार गत रात्रि आतंकी हमला हो गया। घटना के वक्त पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया अपने घर के अंदर सो रहे थे। उनके अन्य पारिवारिक सदस्य भी घर के अंदर ही थे।

घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। मगर पूर्व मंत्री के घर के अंगन में ब्लास्ट से काफी तबाही मची। ई-रिक्शा और बाइक पर सवार होकर आए कुल 3 लोग हमला करने के लिए आए थे। जिसमें से एक आरोपी ने ई-रिक्शा से उतर कर हैंड-ग्रेनेड का लीवर निकालकर पूर्व मंत्री के घर के अंदर फेंका। जिसके बाद जोरदार ब्लास्ट हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार मनोरंजन कालिया के पास पंजाब पुलिस की सुरक्षा है। उन्हें पंजाब सरकार द्वारा 4 गनमैन अलॉट किए गए हैं। कालिया के सुरक्षा इंचार्ज निशान सिंह हैं। जोकि हमले के तुरंत बाद बाहर आ गए थे। हमला पंजाब में जालंधर के सबसे प्रमुख शास्त्री मार्केट चौक के पास रात करीब 1.03 से 1.07 के बीच में हुआ।

जिस जगह पर घटना हुई, वहां से 50 मीटर की दूरी पर 24 घंटे पुलिस की पीसीआर टीम और महज 100 मीटर की दूरी पर पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर-3 है। मगर आरोपी आए और पूर्व मंत्री के घर के अंदर हैंड-ग्रेनेड फेंक कर फरार हो गए।

ई-रिक्शा चालत अचानक बना प्लान का हिस्सा

सूत्रों के अनुसार ई-रिक्शा चालक शास्त्री मार्केट चौक से पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर के सामने से होता हुआ पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर-3 की ओर जा रहा था। जब वह थाने के पास पहुंचा तो एक बाइक सवार युवक खड़ा था और दूसरा युवक उसे वहां से किराए पर कर लेता है।

एक आरोपी ई-रिक्शा की पिछली सीट पर बैठता है और वहां से दोबारा वह शास्त्री मार्केट चौक की ओर निकल देते हैं। शास्त्री मार्केट चौक से पहले कालिया के घर के बाहर ई-रिक्शा को रुकवाया गया और वहीं से आरोपी ने नीचे उतर कर ग्रेनेड नुमा चीज मंत्री के घर के अंदर फेंक दी। जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। प्राथमिक जांच में पता चला है कि ई-रिक्शा चालक रेलवे स्टेशन की ओर भागा था और बाइक शास्त्री मार्केट चौक से हाईवे की ओर।

पूरा घर धमक उठा, मेरे साथ घर में बहन और बच्चे भी मौजूद थे-कालिया

इसे लेकर पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने बताया कि मुझे लगा कि सिर्फ जरनल ट्रांसफॉर्मर फटा है। मुझे किसी भी ऐसी चीज का अंदेशा नहीं था। मुझे एकदम से सोते वक्त धमक आई तो मेरे दिमाग में आया कि कहीं कुछ गरज रहा है। मैं फिर सो गया, मगर साथ ही लगते ढाबे से जब लोग आए तो उन्होंने देखा कि घर के अंदर से धुआं निकल रहा था।

घर में पार्टीशन के लिए लगाया गया दरवाजा और गाड़ी बुरी तरह से टूट चुकी थी। घर के अंदर लगी सभी फोटो और अन्य सामान नीचे गिर गया था। घटना के वक्त कालिया, उनकी बहन और बहन के बच्चे घर के अंदर मौजूद थे। सुरक्षाकर्मी भी घर के अंदर ही मौजूद थे।

फोरेंसिक रिपोर्ट में होगी ग्रेनेड की पुष्टि, फिलहाल जांच जारी-सीपी

क्राइम सीन पर जांच के लिए पहुंची जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा- देर रात पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी गई कि पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर किसी चीज का विस्फोट हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीमें और फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंच गई थी। जिन्होंने सेंपल ले लिए हैं। इस मामले में हमने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

सीपी धनप्रीत कौर ने आगे कहा- फिलहाल सीसीटीवी फुटेज जांच की जा रही है। आरोपियों का रूट खंगाला जा रहा है। फिलहाल एरिया सिक्योर कर दिया गया है। साथ ही और जहां जहां सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत थी, वहां वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फिलहाल ये ग्रेनेड है या कुछ और, इस पर फोरेंसिक टीमें जांच कर रही हैं। कई जगहों से हमने सीसीटीवी फुजेट कब्जे में लिए हैं।

पूर्व मंत्री के घर हमला डराने की कोशिश-पूर्व विधायक अंगुराल

घटना का पता चलते ही पूर्व विधायक शीतल अंगुराल अपनी सुरक्षा दस्ते के बाद मनोरंजन कालिया के घर पर पहुंच गए थे। पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने कहा- आज हमारी पार्टी के पूर्व पंजाब प्रधान, पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर हमला करवाया गया है। मनोरंजन कालिया और उनका परिवार वो लोग हैं, जिन्होंने पंजाब की शांति के लिए काम किया है। इनके पिता से लेकर कालिया तक सभी ने पंजाब की सेवा की और पंजाब को बचाया।

अंगुराल ने आगे कहा- ये हमें डराने की कोशिश है। मगर भारतीय जनता पार्टी के नेता डरने वालों में से नहीं हैं। पिछले करीब तीन माह से लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं। पिछले कुछ दिनों ये दूसरी घटना तो सिर्फ जालंधर की ही है। पुलिस को ईमानदारी से काम करना चाहिए।

जालंधर प्रधान बोले- बीजेपी राष्ट्रीय नेताओं को घटना के बारे में बताया

जालंधर बीजेपी प्रधान सुशील शर्मा ने कहा- पंजाब में बीजेपी ताकतवर हो रही है। इसी बौखलाहट में ऐसा हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश की जा रही है। मगर हम डरने वालों में से नहीं है। शर्मा ने कहा- हमले के तुरंत बाद बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारी के नेताओं का फोन आ चुका है। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सारे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली है। साथ ही केंद्रीय एजेंसियों को भी केस में शामिल किए जाने का आश्वासन भी दिया गया है।

Share This Article
Leave a comment