जालंधर । नवरात्रों के पावन अवसर पर धार्मिक गायक दीप सहदेव का नया भजन जैकारे गूंजदे मां बगुलामुखी धाम के प्रमुख सेवादार नवजीत भारद्वाज द्वारा रलीज़ किया गया। इस मौके नवजीत भारद्वाज ने कहा कि इस भजन को स्वर्गीय इतिहास केसरी महंत वेद पराशर द्वारा लिखा गया है और इस भजन का संगीत प्रसिद्ध संगीतकार जस्सी निहालुवाल ने दिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए गायक दीप सहदेव ने बताया कि यह भजन उनके उस्ताद स्वर्गीय इतिहास केसरी महंत वेद पराशर ने लिखा था जिसे वह बहुत जगह प्रस्तुत कर चुके हैं भजन में मां भगवती की सुंदर महिमा को गुरु जी ने बहुत ही सुंदर शब्दों में ब्यान किया है। जिस कारण उनका दिल किया कि इसे रिकार्ड करवा कर अपने गुरु जी को श्रद्धांजलि दी जाए इस लिए उन्होनें यह भजन रिकार्ड करवाया। उन्होने बताया कि इस भजन का संगीत उनके परम मित्र जस्सी निहालुवाल ने दिया है जो कि पहले भी बहुत से गीत रिकार्ड कर चुके हैं। इस भजन का 4के वीडियो बलवीर निहालुवाल ने बनाया है जिसे एडिटर एडम ने बखूबी संपादित किया है। दीप ने बताया कि वह लगभग 20 वर्षों से महामाई के जागरण कर रहे हैं और इस से पहले भी महामाई के कई भजन रिकार्ड करवा चुके हैं।
उन्होने कहा कि लोग अगर उनसे जागरण के लिए संपर्क करना चाहें तो उनके नंबर 9417313252 पर कर सकते हैं। इस अवसर पर राकेश प्रभाकर, रिंकू सैनी, केतन गौरी व तरनजीत सिंह सहित कई अन्य उपस्थित रहे।


