आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जालंधर में तीन दिन के दौरे पर

जालंधर पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

जालंधर/सोनू छाबड़ा

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जालंधर में तीन दिन के दौरे पर हैं। सोमवार रात को वह विद्या धाम पहुंचे। मंगलवार को उन्होंने जेएंडके, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल के आरएसएस के प्रांत प्रचारकों के साथ लंबी बैठक की। जिसमें आने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा की गई। संघ प्रमुख ने जमीनी स्तर की हकीकत जानी और इन प्रदेशों में आरएसएस द्वारा चलाए जा रहे कार्य और शाखाओं की जानकारी ली। इसके अलावा शाखाओं के बढ़ाने और धर्म परिवर्तन को लेकर भी विचार किया गया। भागवत की सुरक्षा को लेकर काफी चौकसी बरती जा रही है। जहां वह ठहरे हुए हैं, वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बुधवार को भागवत संघ के कई वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा गुरुवार को प्रचारकों से मीटिंग करने जा रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ जालंधर के यूथ कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी जगदीप सिंह सोनू के नेतृत्व में कांग्रेसी वर्करों ने पीएपी चौक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का पुतला फूंका। जगदीप सिंह ने कहा कि गो सैस लेने के बावजूद केंद्र सरकार गायों की देखभाल करने में नाकाम साबित हुई है। उन्होंने सरकार से मांगों की तरफ ध्यान देने की मांग की। कांग्रेसी वर्करों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें न मानी गई तो वह आरएसएस के दफ्तरों का घेराव करेंगे।

Share This Article
Leave a comment