जालंधर/सुखविन्द्र सुखी
पंजाब के जालंधर में मॉडल हाउस चौक स्थित श्री वैष्णो माता मंदिर में पुलिस की नाक तले चोरी हुई है। चोर मंदिर के अंदर से दान पात्र का पैसा, सीसीटीवी और उसका डीवीआर ले गए। थाना भार्गव कैंप पुलिस ने सूचना के बाद मौके का मुआयना किया और बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


