जालंधर में सब इंस्पेक्टर की मौत: पिस्टल साफ करते वक्त अचानक चली गोली

पंजाब पुलिस के सब इंस्पेक्टर की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जालंधर ग्रामीण सीआईए विंग में तैनात 50 वर्षीय भूपिंदर सिंह के तौर पर हुई है। संदिग्ध परिस्थितियों में भूपिंदर सिंह की मौत की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।वहीं, शव को मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम की प्रकिया शुरू करवा दी है। जालंधर थाना डिवीजन 2 से प्राप्त जानकारी के अनुसार सब-इंस्पेक्टर अपनी सरकारी पिस्टल साफ कर रहे थे। अचानक गोली चली और उनके सिर में जा लगी। गोली लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वह जालंधर के भोगपुर के रहने वाले थे। परिवार को इसकी सूचना दे दी गई है और विभाग अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह शाम करीब 6:30 बजे सीआईए स्टाफ देहात दफ्तर के पास पार्किंग में अपनी कार में बैठे थे। इस दौरान वे अपनी 9 एमएम की सरकारी पिस्टल साफ करने लगे। इसी बीच अचानक उनकी पिस्तौल से गोली चल गई। गोली सिर पर लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। एसआई भूपिंदर सिंह के बच्चे विदेश में रहते हैं। पता चला है कि वह तनाव में भी रहते थे।
Share This Article
Leave a comment