नगर-निगम चुनाव का इंतजार खत्म : सरकार ने दिसम्बर के अंत में चुनाव कराने का लिया फैसला

नगर निगम चुनावों को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि नगर-निगम चुनाव का इंतजार खत्म हो गया है। बता दें कि लंबे समय से नगर निगम चुनाव जोकि पैंडिंग चल रहे थे, को लेकर सरकार ने दिसम्बर के अंत में कराने का फैसला लिया है।नगर निगम चुनावों को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि नगर निगम चुनाव का इंतजार खत्म हो गया है। बता दें कि लंबे समय से नगर निगम चुनाव जोकि पैंडिंग चल रहे थे, को लेकर सरकार ने दिसम्बर के अंत में कराने का फैसला लिया है। पंजाब सरकार की तरफ से इस संबंध में नोटीफिकेशन जारी कर दिया गया है। लोकल बाडी विभाग के सैक्रेटरी की तरफ से इस संबंध में आर्डर जारी कर दिए गए हैं, जिसके तहत 5 नगर निगमों के चुनाव करवाने के लिए कहा गया है। इस संबंध में शैडयूल आने वाले दिनों में जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले पिछले साल जनवरी से अप्रैल के बीच 5 नगर निगमों का कार्यकाल खत्म हो गया था, जिसके बाद नगर निगम चुनाव होने थे, लेकिन वार्डबंदी के चलते चुनाव नहीं हो सके थे। जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया और जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को जल्द से जल्द चुनाव कराने को कहा गया। अब सरकार ने नगर निगम चुनावों को लेकर नोटीफिकेशन जारी कर दिया गया है।

Share This Article
Leave a comment