हमें हर धर्म में विश्वास रखने के साथ सभी का सम्मान करना चाहिए : विधायक रमन अरोड़ा

शहीद बाबा दीप सिंह के जन्मदिन पर गुरुद्वारा सिंह सभा पर नतमस्तक हुए विधायक रमन अरोड़ा

जालंधर/सोनू छाबड़ा

लाडोवाली रोड स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में शहीद बाबा दीप सिंह जी का जन्मदिन बलबीर सिंह पूरेवाल परिवार की और से मनाया गया। जिसमें सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा ने विशेष तौर पर शिरकत कर गुरुद्वारा साहिब नतमस्तक हुए। इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि हमें हर धर्म का सत्कार करना चाहिए। जिससे प्रेम भाईचारे में

एकता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि हमें हर धर्म में विश्वास रखना चाहिए तथा सभी का सम्मान करना चाहिए तभी समाज में भेदभाव समाप्त हो सकता है। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि सभी धर्मों में अपनी-अपनी मर्यादा व नियमानुसार पूजा अर्चना की जाती है, इसलिए किसी भी धर्म का अनादर नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरू नानक देव जी ने कहा था कि अवल्ल अल्ला नूर उपाय कुदरत दे सब बंदे। भगवान ने ही सभी इंसानों को बनाया है और उनको हमेशा ही भगवान पर विश्वास करना चाहिए। इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा को सरोपा देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर बलबीर सिंह पूरेवाल, प्रदीप सिंह, जोगिंदर सिंह, कमल, त्रिलोक सिंह, मोहन सिंह, प्रदीप सिंह, विक्की, ओंकार सिंह, हरपाल सिंह, हरपाल सिंह, सर्भजीत सिंह, कुलदीप सिंह, सिमरत पाल सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment