अमेरिका (यूएस) में अवैध तरीके से गए भारतीयों को पकड़कर डिपोर्ट किया जा रहा है। ऐसे में डिपोर्ट किए गए भारतीयों लेकर एक नहीं बल्कि दो अमेरिकी विमान आ रहे हैं। एक विमान आज यानी शनिवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। वहीं दूसरा विमान रविवार (16 फरवरी) को पहुंचेगा। इन दोनों विमानों में सबसे ज्यादा लोग पंजाब के हैं।
उधर, एक दिन पहले यूएस से डिपोर्ट किए गए भारतीयों को लेकर अमृतसर में अमेरिकी विमान की लैंडिंग पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आपत्ति जताई थी। मान ने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब को बदनाम करने के लिए अमृतसर एयरपोर्ट पर अमेरिकी विमान को उतारने की इजाजत दी है। सीएम के इस बयान पर राजनीति गरमा गई है। विपक्षी दल के नेता सीएम की इस बयान पर उन्हें खरी-खरी सुनाने में लगे हैं।
इस बार पहले के मुकाबले ज्यादा भारतीय यूएस से डिपोर्ट होकर लौट रहे हैं। 15 जनवरी (शनिवार) को 119 भारतीयों को लेकर अमेरिकन आर्मी का जहाज आ रहा है। विमान पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर रात 10 बजे लैंड करेगा। हालांकि, इस पर भी सबकी नजरें इस डिपोर्शन पर होंगी। इस बार के डिपोर्ट में भी एक सवाल लोगों की जुबान पर रहेगा कि क्या डिपोर्ट किए गए लोग दोबारा हथकड़ी और बेड़ियों में नजर आएंगे।
15 और 16 फरवरी को अमृतसर के एयरपोर्ट पर दो जहाज लैंड होंगे। 15 जनवरी की रात को 10 बजे जो फ्लाइट अमेरिका से आएगी। उसमें 119 भारतीय सवार होंगे। इस फ्लाइट में सबसे ज्यादा 67 लोग पंजाब के हैं। इनमें सबसे ज्यादा गुरदासपुर के 11, कपूरथला के 10, होशियारपुर के 10 और अमृतसर के 7 लोग हैं।उधर, दूसरी फ्लाइट में 33 लोग हरियाणा, 30 पंजाब, 8 गुजरात, 3 उत्तर प्रदेश, 2 गोवा, 2 -2 महाराष्ट्र और राजस्थान और इसके अलावा, एक शख्स हिमाचल और एक ही व्यक्ति जम्मू और कश्मीर से होगा। पंजाब के गुरदासपुर के 6, जालंधर और अमृतसर के 4-4 लोग हैं।
15 फरवरी के प्लेन में पंजाब के जिलों के इतने लोग
अमृतसर -6
फरीदकोट-1
फतेहगढ़ साहिब-1
फिरोजपुर -4
गुरदासपुर-11
होशियारपुर -10
जालंधर-5
कपूरथला 10
लुधियाना-1
मोगा 1
मोहाली 3
पटियाला 7
रोपड़ 1
संगरूर-3
तरनतारन-3
16 फरवरी के प्लेन में पंजाब के जिलों के इतने लोग
अमृतसर -4
फरीदकोट-1
फतेहगढ़ साहिब-1
फिरोजपुर -3
गुरदासपुर-6
होशियारपुर -2
जालंधर- 4
कपूरथला-3
लुधियाना-2
नवांशहर-1
मोहाली-1
पटियाला-2
संगरूर-1
मानसा-2