पुंजाब :- दिल्ली कांग्रेस के नेता देवेंद्र यादव पंजाब कांग्रेस का प्रभारी बनाए जाने के बाद 4 दिन के दौरे पर पहली बार राज्य में पहुंचे। उन्होंने अमृतसर पहुंचकर गोल्डन टेंपल में माथा टेका। इस मौके कांग्रेसियों ने उनके आगे एकजुटता दिखाने की कोशिश की। उनके स्वागत के लिए पंजाब प्रधान राजा वडिंग के अलावा कांग्रेस विधायक दल नेता प्रताप सिंह बाजवा और नवजोत सिद्धू भी पहुंचे।
हालांकि इस दौरान वडिंग और सिद्धू एक-दूसरे पर निशाना साधने से नहीं चूके। वडिंग ने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है। परिवार में भी छोटे-मोटे मतभेद होते रहते हैं। हम टीम वर्क के साथ कांग्रेस को मजूबत करेंगे।
जब उनसे पूछा गया कि नवजोत सिद्धू ने बठिंडा रैली में 80:20 ( सरकार में 80% सत्ताधारी दल की चलेगी, 20% विपक्ष की चलेगी ) बंद करने को कहा है तो इस पर वडिंग ने कहा कि यह सिद्धू का बयान है तो उनको ही पूछे। वडिंग ने कहा कि कोई कहीं भी रैली करे, उससे मुझे कोई एतराज नहीं लेकिन सबको अनुशासन में रहना पड़ेगा, वर्ना एक्शन होगा।
वहीं नवजोत सिद्धू ने कहा कि लीडर वह होना चाहिए, जिस पर भरोसा किया जा सके। मेरे खिलाफ कोई जो मर्जी बोलता रहें, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।
देवेंद्र यादव बोले- AAP से सीट बंटवारे पर अभी कुछ नहीं कहना
देवेंद्र यादव ने अमृतसर में गोल्डन टेंपल में माथा टेका। मीडिया से बातचीत करते हुए देवेंद्र यादव ने स्पष्ट किया है कि अभी वे AAP से सीट बंटवारे को लेकर कुछ नहीं कहेंगे। उनका कहना है- पहले वे बातचीत करेंगे और फिर इस मुद्दे पर बोलेंगे।


