शुक्रवार को AAP उम्मीदवार ने भरा नामांकन
बता दें कि उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले AAP ने शहर में रोड शो निकाला, जिसमें सीएम भगवंत मान के साथ AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी भी मौजूद रहीं।
कांग्रेस-शिअद उम्मीदवारों ने भी भरा नामांकन
कांग्रेस के उम्मीदवार भारत भूषण आशु ने गुरुवार को नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रधान और लुधियाना से सांसद अमरेंद्र सिंह राजा वड़िंग, जालंधर सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, और पार्टी के प्रदेश प्रभारी भूपेश बघेल भी मौजूद रहे।
नामांकन से पहले भारत भूषण आशु ने फिरोजपुर रोड स्थित संधू टावर में अपने कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और फिर कार्यकर्ताओं के भारी जनसैलाब के साथ डीसी कार्यालय पहुंचे। उनके काफिले में करीब 200 से 250 गाड़ियां थीं, जिससे फिरोजपुर रोड पूरी तरह जाम हो गया।
परउपकार सिंह घुम्मन ने नामांकन दाखिल किया
शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार एडवोकेट परउपकार सिंह घुम्मन ने भी आज नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह गाबड़िया, पूर्व शिक्षा मंत्री दलजीत सिंह चीमा और पूर्व विधायक रणजीत सिंह ढिल्लों मौजूद रहे। जिले की अकाली लीडरशिप भी उनके समर्थन में साथ दिखी।
क्यों हो रहा विधानसभा उप-चुनाव
लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट से AAP विधायक गुरप्रीत गोगी (57) की करीब 4 महीने पहले गोली लगने से मौत हो गई थी। जिस समय गोली चली, उस समय वह खाना खा रहे थे। कमरे से गोली चलने की आवाज सुनकर उनकी पत्नी सुखचैन कौर और बेटा विश्वास मौके पर पहुंचे तो गोगी खून से लथपथ कमरे में गिरे हुए थे। DMC अस्पताल में उनका पोस्टमॉर्टम कराया गया। उसमें पता चला कि गोली उनके सिर के दाईं तरफ से लगी और बाईं तरफ से बाहर निकलकर आर-पार हो गई। इसके बाद लुधियाना के KVM स्कूल के पास श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।


