अगवा करने के बाद कारोबारी की जांघ में मारी थी गोली
18 नवंबर को लुधियाना के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके नूरवाला रोड इलाके में होजरी फैक्टरी चलाने वाले कारोबारी संभव जैन उर्फ शोबी को आरोपियों ने अगवा किया था। आरोपियों ने संभव की पत्नी को फोन कर नकदी और जेवरात की मांग की थी। इसके बाद वे करीब दो से तीन घंटे तक जैन को शहर में ही घुमाते रहे।इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने का जाल बिछाया। इसकी जानकारी मिलने पर आरोपियों ने संभव जैन की जांघ पर गोली मार दी और उसे जगरांव पुल के पास फेंक दिया। वहां से संभव जैन की कार में ही भाग निकले। जैन होजरी के मालिक संभव जैन की नूरवाला रोड पर होजरी फैक्टरी है। जहां होजरी गुड्स तैयार किया जाता है। वह सिद्ध शरमण जी फैब्रिक्स के मालिक प्रेम सागर जैन के भतीजे हैं।
हरिद्वारा में मिली कार
कारोबारी की कार उत्तराखंड के हरिद्वार से बरामद हुई है। यह कार एक दिन लुधियाना के फोकल प्वाइंट इलाके में एक घर के बाहर खड़ी रही। वहां से अगले दिन आरोपी लेकर भागे। पुलिस को कार की पहले रोपड़ और बाद में अंबाला में लोकेशन मिली। इसके बाद हरियाणा पुलिस के साथ संपर्क कर मामले की जांच आगे बढ़ाई गई तो पता चला कि कार उत्तराखंड के हरिद्वार की तरफ गई है। इसके बाद कमिश्नरेट पुलिस ने उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस से संपर्क किया। जांच की गई तो कार वहां से बरामद हुई।


