10 किलोमीटर तक पुलिस ने किया पीछा, चार गोलियां लगने से हुआ ढेर
लुधियाना/अखंड केसरी ब्यूरो
पंजाब की लुधियाना पुलिस ने 15 दिन के अंदर दूसरा एनकाउंटर किया है। बुधवार को हुए एनकाउंटर में गैंगस्टर सुखदेव सिंह उर्फ विक्की की मौत चार गोली लगने से हुई है। इससे पहले पुलिस ने 10 किलोमीटर तक उसका पीछा किया था। गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सिविल अस्पताल के दो डॉक्टरों पर आधारित एक बोर्ड ने गैंगस्टर का पोस्टमार्टम किया। इसमें पता चला कि एक गोली सिर, दूसरी छाती, तीसरी और चौथी जांघ के पास लगी थी। तीन गोली तो आर-
पार हो गईं जबकि एक गोली पोस्टमार्टम में निकली। इसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। सुखदेव सिंह उर्फ विक्की के पिता बलविंदर सिंह और दो भाई सिविल अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिवार को सौंप दिया। माछीवाड़ा में पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार करवाया गया। उधर, घटनास्थल पर दूसरे दिन भी पुलिस की कई टीमों ने जांच की। साथ ही कई जांच एजेंसियां भी घटनास्थल का दौरा करने पहुंचीं। फॉरेंसिक टीम भी दूसरे दिन कई सबूत जुटाने में लगी रही। थाना कूमकलां की पुलिस ने इंस्पेक्टर बेअंत जुनेजा की शिकायत पर सुखदेव सिंह उर्फ विक्की के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सुखदेव सिंह उर्फ विक्की बिना नंबर की बाइक से कोहाड़ा की तरफ जा रहा था। जब गांव पंजेटा में पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने अचानक पुलिस पर फायरिंग कर दी। एक गोली एएसआई दलजीत सिंह की टांग पर लगी। एक गोली इंस्पेक्टर बेअंत जुनेजा के पेट के पास लगी, लेकिन उन्होंने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखी थी तो उनका बचाव हो गया। पुलिस को सुखदेव विक्की के पास से 32 बोर का पिस्तौल, मैगजीन और कारतूस के तीन खोल मिले हैं।
पुलिस को चकमा देता रहा
एसआईटी गठित


