‘नशा मुक्त अभियान’ पर सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने साधा निशाना; बोले – 3 साल खुद नशा बिकवाया, पहले अपने नेताओं को नशा करने से रोको

जालंधर। पूरे पंजाब में आज यानी शनिवार को पंजाब पुलिस की टीमों द्वारा ऑपरेशन कासो चलाया जा रहा है। इसे लेकर पंजाब के पूर्व सीएम और जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।

पंजाब सरकार के ‘नशा मुक्त अभियान’ पर पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि, मैं आप सरकार से पूछना चाहता हूं कि पिछले 3 सालों से आप कहां सो रहे थे? तीन साल तक आपने पंजाब में ड्रग्स को पनपने दिया। सबसे पहले उन्हें खुद को नशा करने से रोकना होगा। जिसके बाद पंजाब के बारे में सोचें। चन्नी ने आगे कहा- तीन सालों तक खुद आम आदमी पार्टी ने ही राज्य में नशे तो बढ़ाया और आज ये नशा खत्म करने की बात कह रहे हैं।

बीते दिन पंजाब के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान ने अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की थी।
बीते दिन पंजाब के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान ने अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की थी।

सीएम मान की नशे को लेकर हुई थी हाई लेवल मीटिंग

बता दें कि, कल यानी शुक्रवार को राज्य के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान और पंजाब के डीजीपी ने सभी जिलों के डीसी, कमिश्नर, आईजी और एसएसपी रैंक के अधिकारियों के साथ नशे की रोकथाम को लेकर हाई लेवल मीटिंग की थी। मीटिंग में राज्य से नशा खत्म करने को लेकर अहम चर्चा की गई थी।

उक्त मीटिंग के अगले ही दिन यानी आज (शनिवार) को पंजाब के सभी जिलों में ऑपरेशन कासो के तहत बड़े स्तर पर सर्च अभियान चलाया गया। साथ ही सभी जिलों के एसएसपी और कमिश्नर खुद फील्ड रहे। साथ ही उसकी सुपरविजन खुद पंजाब के डीजीपी गौरव यादव कर रहे थे।

Share This Article
Leave a comment