जालंधर (अंकित भास्कर):- जालंधर में आयोजित पंजाब बैडमिंटन एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक में संगरूर से लोकसभा सांसद और पूर्व खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। मीत हेयर ने अध्यक्ष बनने के बाद सभी जिला संघों और पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह राज्य में बैडमिंटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए कटिबद्ध हैं और प्रयास करेंगे कि अधिक से अधिक खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने हर जिले में बैडमिंटन कोर्ट उपलब्ध कराने की बात कही और बताया कि पंजाब पहले भी इस खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करता रहा है, अब और बेहतर परिणामों की दिशा में काम होगा। इस अवसर पर रितिन खन्ना को एसोसिएशन का सचिव चुना गया, जिन्होंने आगामी वर्ष 2025-26 का खेल कैलेंडर भी जारी किया और रैंकिंग प्रतियोगिताएं बढ़ाने तथा खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के दौरान नि:शुल्क भोजन और नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। बैठक के दौरान हाल ही में दिवंगत हुए बैडमिंटन कोच हरजिंदर सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। उल्लेखनीय है कि मीत हेयर स्वयं एक सक्रिय खिलाड़ी हैं और उन्होंने हाल ही में संसद सदस्यों के बीच आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट में पांच श्रेणियों में खिताब जीतकर खेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सिद्ध किया है। चुनाव में ललित गुप्ता, संदीप रिणवा, विनय वोहरा, कवि राज डोगरा, विनोद वत्राणा, रोहित जैन उपाध्यक्ष चुने गए, जबकि अनुपम कुमारिया को कोषाध्यक्ष और चितरंजन बंसल व जितेंद्र संधू को सचिव नियुक्त किया गया। जसवंत ढिल्लों, शमशेर ढिल्लों व पंजाब मसीह को संयुक्त सचिव बनाया गया। वहीं, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में परमिंदर शर्मा, अशोक कुमार, रणबीर ढींडसा, राहुल कपलिश, मनोज कुमार, सुखचैन सिंह, गुरप्रीत बाजवा, हरिंदर शर्मा और विशाल रल्ला को नियुक्त किया गया।


