पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने वाले आरोपी नारायण सिंह चौड़ा को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी को वीरवार शाम को अमृतसर कोर्ट में पेश किया गया।
अमृतसर/संवाद न्यूज एजेंसी
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने वाले आरोपी नारायण सिंह चौड़ा को वीरवार को अमृतसर कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। जब पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने के लिए लाई थी तो कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई
थी। आरोपी को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया।
पुलिस की ओर से अदालत में दलील दी गई कि आतंकी चौड़ा से पूछताछ के लिए सात दिन रिमांड चाहिए। लेकिन कोर्ट ने तीन दिन का रिमांड मंजूर किया है। पुलिस की तरफ से आरोपी चौड़ा के घर पर भी रेड की गई और वहां से काफी सामान भी कब्जे में लिया है। इस संबंधी चौड़ा के परिवार वालों ने अदालत में एक एप्लीकेशन फाइल की है। इसके अलावा चौड़ा के परिवार का कहना है कि पुलिस की ओर से दर्ज की गई एफआईआर की कापी भी उन्हें नहीं दी जा रही है।
मिठाई लेकर पहुंची महिला गिरफ्तार
इसके अलावा वीरवार को जब आरोपी चौड़ा को पुलिस ने अदालत में पेश किया तो वहां पर एक महिला पहुंची। महिला के हाथों में मिठाई का डिब्बा था और वह चौड़ा का मुंह मीठा करवाने के लिए आई थी। महिला ने आते ही कहा कि चौड़ा ने जो काम किया है। वह बहुत ही प्रशंसनीय है और इसलिए वह उसका मुंह मीठा करवाने आई है। इसके बाद उक्त महिला को भी पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
मजीठिया ने पुलिस पर लगाया आरोप
उधर, अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने दावा किया है कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने वाले नारायण सिंह चौड़ा के साथ हरिमंदिर साहिब परिसर बाहर एक दिन पहले पुलिस के एक एसपी हरपाल सिंह ने मुलाकात की है। उन्होंने एसजीपीसी की ओर से जारी एक सीसीटीवी फुटेज को लेकर दावा किया है कि चौड़ा पिछले तीन दिनों से हरिमंदिर साहिब परिसर व आसपास के घूम रहा था। इस दौरान एसपी हरपाल सिंह ने चौड़ा से घटना के एक दिन पहले हाथ मिलाया था, जो सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है। उन्होंने मांग की है यह जांच होनी चाहिए कि क्या पुलिस ने ही इस हमले की कोई साजिश तो नहीं रची। इस सारे मामले की जांच होनी चाहिए और सच सामने आना चाहिए।