गुरदासपुर में कांग्रेस यूथ नेता के घर पर नकाबपोश हमलावरों की फायरिंग से दहशत, पुलिस की लेटलतीफी पर लोगों में आक्रोश”

अखंड केसरी ब्यूरो:-गुरदासपुर के यूथ हलका अध्यक्ष और पार्षद नकल महाजन के घर देर रात हुए हमले ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया। जानकारी के मुताबिक, दो स्कूटी सवार नकाबपोश हमलावरों ने उनके घर पर अचानक फायरिंग कर दी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हमलावर गोलीबारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हमले के बाद हमलावर फरार हो गए, लेकिन पुलिस कई घंटे बीत जाने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची, जिससे स्थानीय निवासियों और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया।

गुरदासपुर यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बलजीत सिंह पाहरा और मोहल्ले के लोग घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले भी कई बार हमले की सूचना देने के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में किसी तरह की क्षति होती है, तो उसके लिए पूरी तरह से पुलिस और सरकार जिम्मेदार होगी।

घटना के संबंध में पार्षद नकल महाजन ने बताया कि रात को उन्हें घर के बाहर पटाखों जैसी आवाज सुनाई दी, लेकिन उन्हें सुबह जाकर पता चला कि यह पटाखे नहीं बल्कि गोलियों की आवाज थी। उन्होंने बताया कि यह हमला एक सोची-समझी साजिश के तहत किया गया है, और वे बार-बार नगर थानेदार को इसकी सूचना देते रहे, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। सुबह पुलिस का एक एएसआई मौके पर पहुंचा और बताया कि उन्हें घर ढूंढने में मुश्किल हो रही थी। पुलिस ने गोलियों के खोल बरामद किए और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिया है, और जल्द ही मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Share This Article
Leave a comment