अब भूख हड़ताल पर बैठे पटियाला लॉ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी, वीसी के इस्तीफे पर अड़े

पंजाब के पटियाला स्थित लॉ यूनिवर्सिटी में लगभग 20 दिन से विद्यार्थियों का धरना जारी है। अब स्टूडेंट्स भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। छात्र यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर जयशंकर सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

पटियाल/न्यूज डेस्क

पटियाला के गांव सिद्धूवाल स्थित राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स व वीसी जयशंकर सिंह के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। 22 सितंबर से लगातार आंदोलन कर रहे विद्यार्थी अब भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। यह वीसी के इस्तीफे की मांग को लेकर अड़े हैं।

विद्यार्थियों का कहना है कि जब तक इनकी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। विद्यार्थियों में नाराजगी है और उनका कहना है कि आंदोलन को 17 दिन हो जाने के बावजूद अब तक उनके मसलों को हल कराने के लिए सरकार व प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

गौरतलब है कि 22 सितंबर को ला यूनिवर्सिटी की छात्राएं धरने पर बैठ गई थीं। उनका आरोप था कि वीसी ने बिना किसी नोटिस के गर्ल्स हास्टल में आकर लड़कियों के कमरों में जाकर चेकिंग की है। जबकि उनके अभिभावकों को भी हॉस्टल में आने की अनुमति प्राप्त नहीं है। इस दौरान वीसी के साथ कोई महिला कर्मचारी नहीं थी और अपने दौरे में वीसी ने लड़कियों के कपड़ों पर भी टिप्पणियां की थीं। वीसी ने लड़कियों को छोटे कपड़े पहनने पर टोका था। इससे ला यूनिवर्सिटी की छात्राएं भड़क गई थीं। उन्होंने इसे उनकी निजता का उल्लंघन करार देते हुए वीसी से इस्तीफे की मांग की थी।  मामले ने जब तूल पकड़ा, तो पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन ने भी यूनिवर्सिटी का दौरा किया था। उन्होंने इस दौरान आंदोलनकारी विद्यार्थियों से बात करके आश्वासन दिया था कि कमेटी बनाकर उनके मसलों को हल कराया जाएगा। बाद में चेयरपर्सन ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर वीसी को उनके पद से हटाने की मांग की थी। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी फोन पर विद्यार्थियों से बात करके उनके मसले हल करने का वादा किया था।

Share This Article
Leave a comment