पंजाब के बठिंडा में पुलिस ने एनआरआई दंपती को किया गिरफ्तार;बठिंडा आकर रच डाली साजिश

ऑस्ट्रिलिया में रहने वाले एनआरआई कपल को बठिंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दंपती विदेश से बठिंडा में रिश्तेदार की शादी के लिए आए हैं, लेकिन यहां उन्होंने ऐसी साजिश रची कि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

बठिंडा। पंजाब के बठिंडा में पुलिस ने एनआरआई दंपती को गिरफ्तार किया है। दंपती ऑस्ट्रेलिया में रहता है, लेकिन इन दिनों बठिंडा आए हुए हैं। दंपती को गिरफ्तार करने की वजह भी हैरान कर देने वाली है।

बठिंडा के थाना नेहियांवाला अधीन आते एरिया जैतो बाईपास पर एक दिन पहले एनआरआई महिला से कुछ लुटेरों ने हथियार के बल पर 25 तोले सोने के गहने लूट की वारदात की थी। एनआरआई महिला से गहने लूटने की सूचना पुलिस को भी दी थी। लेकिन पुलिस की जांच में जो खुलासा हुआ वह हैरान करने वाला है। क्योंकि महिला के साथ किसी तरह की लूट हुई ही नहीं थी। महिला ने पुलिस को झूठी शिकायत दी थी। पुलिस ने जांच के बाद एनआरआई महिला राजिंदर कौर और उसके पति के खिलाफ थाना नेहियांवाला में केस दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसर महिला ने झूठी शिकायत इसलिए दी थी क्योंकि उनकी आरटिका कार सवार युवकों से तकरार हुई थी। इस के बाद युवाओं पर कार्रवाई के चक्कर में दंपती ने गहने लूटने की झूठी कहानी बनाकर पुलिस को सूचित कर दिया था।

मंगलवार को एसएसपी अमनीत कोंडल ने मीडिया के सामने खुलासा किया कि एनआरआई महिला राजिंदर कौर अपने पति एवं छोटे बच्चे के साथ बुआ के बेटे की शादी से रविवार देर रात जब लौट रही थीं तो बच्चे को उल्टी आने पर गाड़ी रुकवाकर उसे उल्टी करवाने लगी।

मदद के लिए रुके थे कार सवार युवक, हो गई हाथापाई

एसएसपी ने बताया कि इसी दौरान पीछे से आ रही आरटिका कार में कुछ खिलाड़ी युवक सवार थे, जिन्होंने देखा कि एक महिला बच्चे एवं पुरुष के साथ सड़क पर खड़ी है, उन्होंने सहायता करने संबंधी पूछा तो उक्त दंपती की युवाओं से तकरार हो गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई। एसएसपी ने बताया कि झगड़ा बढ़ता देख सभी युवा अपनी गाड़ी से चले गए।

युवकों पर कार्रवाई के चक्कर में हुआ खुद का नुकसान

एसएसपी ने बताया कि उक्त घटना के बाद एनआरआई महिला राजिंदर कौर ने अपने पति के साथ मिलकर पुलिस को झूठी शिकायत दी कि आरटिका सवार युवक हथियार के बल पर उससे सोने के गहने लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद जांच शुरू की तो पुलिस ने प्राथमिक जांच में आरटिका कार चालक मदन लाल को ट्रेस किया। उससे पूरी कहानी पता चलने पर दंपती को पूछताछ के लिए बुलाया तो पूरे मामले का खुलाया हो गया। एसएसपी ने बताया कि उक्त दंपती ने पुलिस को झूठी सूचना इसलिए दे दी थी कि कार सवार युवाओं पर कार्रवाई को सके। पुलिस ने दंपती को काबू करके उनके खिलाफ थाना नेहियांवाला में केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

एडिलेट में महिला नर्स और पति करता है प्रापर्टी का काम

एसएसपी के अनुसार उक्त एनआरआई महिला राजिंदर कौर जोकि ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में नर्स के तौर पर काम करती थी जबकि उसका पति प्रापर्टी डीलर का काम करता था। लेकिन एनआरआई महिला की बुआ के बेटे की शादी होने के कारण कुछ दिन पहले ही उक्त दंपती ऑस्ट्रेलिया से वापस भारत आया था।

Share This Article
Leave a comment