पंजाब: चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आप ने चारों सीटों पर उतारे उम्मीदवार

पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सबसे पहले आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। रविवार को पार्टी की तरफ से डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा, बरनाला और चब्बेवाल में उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों का एलान किया गया है।

चंडीगढ़,न्यूज डेस्क

पंजाब में डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा, बरनाला और चब्बेवाल विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। 13 नंवबर को मतदान होगा। इसके लिए आम आदमी पार्टी ने अपने चारों उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा, बरनाला से हरिंदर सिंह धालीवाल, चब्बेवाल से ईशान चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को उम्मीदवार बनाया है। आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले अपने उम्मीदवारों का एलान किया है। कांग्रेस, भाजपा और शिअद की तरफ से उम्मीदवारों को लेकर मंथन जारी है।

पंजाब में विधानसभा सीट डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा, बरनाला और चब्बेवाल में उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्तूबर है। 28 अक्तूबर को स्क्रूटनी होगी। वहीं, 30 अक्तूबर को नामांकन वापिस लेने की आखिरी तारीख है। वहीं, 13 नवंबर को चारों सीटों पर मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

बता दें कि उक्त चारों सीटों पर से विधायक अब सांसद बन गए हैं। डेरा बाबा नानक के विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा (गुरदासपुर), गिद्दड़बाहा के अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग (लुधियाना), चब्बेवाल के राजकुमार चब्बेवाल (होशियारपुर) और बरनाला के विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर थे। सुखजिंदर सिंह रंधावा लोकसभा हलका गुरदासपुर से सासंद बने हैं। इसके अलावा अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग लुधियाना से सांसद, राजकुमार चब्बेवाल होशियारपुर से और गुरमीत सिंह मीत हेयर संगरूर से सांसद बने हैं। अब इन चारों विधनासभा सीटों पर उपचुवान होने जा रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment