पंजाब सरकार ने ये आदेश पंजाबी में जारी किया
पंजाब सरकार ने राज्य प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। पंजाब सरकार ने ये आदेश पंजाबी में जारी किए हैं। गौरतलब है कि पहले ऐसे आदेश अंग्रेजी में जारी किए जाते थे, लेकिन इस बार सरकार ने यह आदेश पंजाबी में जारी किए हैं।
माना जा रहा है कि यह फैसला पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने और सरकारी कामकाज में इसकी प्राथमिकता बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है।
तबादला सूची
- परमजीत सिंह, आईएएस (2016 बैच) नया पद: विशेष सचिव, समाज सुरक्षा विभाग एवं मिशन डाइरेक्टर, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास। वर्तमान पद से हटाया गया: अतिरिक्त उपायुक्त (शहर), जालंधर।
- सुरिंदर पाल, आईएएस (2017 बैच) नया पद: विशेष सचिव, लोक निर्माण विभाग। वर्तमान पद से हटाया गया: अतिरिक्त उपायुक्त (विकास), अमृतसर।
- मंजिल गुप्ता, आईएएस (2020 बैच) नया पद: उप सचिव, वित्त विभाग। वर्तमान पद से हटाया गया: उप सचिव, लोक निर्माण विभाग।
पंजाबी भाषा को प्रमोट करने की कोशिश
सरकार ने कहा कि यह बदलाव प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से चलाने और क्षेत्रीय भाषा को प्राथमिकता देने के लिए किए गए हैं।
पंजाब सरकार की तरफ से जारी पंजाबी आदेश


