डीजीपी गौरव यादव ने कहा- राज्य में गणतंत्र दिवस 2025 की सुरक्षा को लेकर आज जालंधर में ये अहम बैठक की गई। बैठक में जालंधर के लुधियाना आईजीपी धनप्रीत कौर, पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा, जालंधर रेंज के डीआईजी नवीन सिंगला, जालंधर के एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख, लुधियाना एसएसपी नवनीत बैंस, कपूरथला एसएसपी गौरव तूर, होशियारपुर एसएसपी सुरिंदर लांबा, एसबीएस नगर एसएसपी महिताब सिंह, एसएसपी खन्ना अश्विनी गोट्याल मौजूद रहीं।
गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर की गई समीक्षा
डीजीपी यादव ने कहा- आगामी गणतंत्र दिवस और विशेष अभियानों की तैयारियों की समीक्षा की गई। साथ ही अपराध के खिलाफ निवारक और जासूसी उपायों की भी समीक्षा की गई। लुक आउट सर्कुलर (एलओसी), रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन), ओपन अरेस्ट वारंट, बीसीएन, वांछित अपराधियों को न्याय के सामने लाने के लिए विदेश से वापस लाने के लिए प्रत्यर्पण प्रस्ताव जारी करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।


