भाजपा सरकार को जमकर घेरा, कहा- यह राजनीतिक ताकत दिखाने का समय नहीं, आजादी खतरे में है
#WATCH | Nawanshahr: Punjab CM Bhagawant Mann says, "This is not a time to show political strength but to convey a message against the dictatorship. Today, we are in the village of Bhagat Singh who gave us freedom, that freedom is in danger. BR Ambedkar gave us the constitution,… pic.twitter.com/NmDayMbCy4
— ANI (@ANI) April 7, 2024
नवांशहर/अखंड केसरी ब्यूरो
पंजाब के नवांशहर पहुंचे सीएम भगवंत मान ने कहा कि यह राजनीतिक ताकत दिखाने का नहीं बल्कि तानाशाही के खिलाफ संदेश देने का समय है। आज हम भगत सिंह के गांव में हैं जिन्होंने हमें आजादी दिलाई, लेकिन वह आजादी खतरे में है। उन्होंने कहा कि बीआर अंबेडकर ने हमें संविधान दिया और वह संविधान भी खतरे में है।


