14 हलका इंचार्जों की सूची जारी
लुधियाना/अखंड केसरी ब्यूरो
पंजाब में आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी प्रधान प्रिंसिपल बुधराम ने 14 हलका इंचार्जों की सूची जारी की है। दो दिन पहले ही पंजाब में आम आदमी पार्टी ने ब्लॉक प्रधानों को भी नियुक्त किया था। बुधराम ने कहा कि मुताबिक पार्टी की हाईकमान जमीनी स्तर पर रिपोर्ट मिलने के बाद ही अपने वर्करों को अहम जिम्मेदारियां सौंप रही है।


