अमनदीप कौर ने चौथे सेमेस्टर में प्रथम स्थान प्राप्त किया
जालंधर, 10 जुलाई: पंजाब सरकार द्वारा जिला रक्षा सेवा कल्याण दफ्तर में संचालित सरकारी कॉलेज, सैनिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, जालंधर के मास्टर ऑफ साइंस इन आईटी (एल.ई) का नतीजा शानदार रहा है।
डायरेक्टर कम-जिला रक्षा सेवा कल्याण अधिकारी कमांडर बलजिंदर सिंह विर्क (सेवानिवृत्त) ने बताया कि मास्टर ऑफ साइंस इन आईटी (एलई) के चौथे सेमेस्टर में अमनदीप कौर ने 7.83 एसजीपीए प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार, भवनीत कौर और राहुल सिंह कोहल ने एसजीपीए प्राप्त कर दूसरा स्थान और सपना ने 7.33 एसजीपीए प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इन शानदार नतीजों के लिए संस्थान के प्रिन्सिपल ने प्रो. हरजीत कौर (कम्प्यूटर विभागाध्यक्ष), प्रो. मनजीत कौर, प्रो. रवीना, सूबेदार मेजर हरजिंदर सिंह, सुपरडेंट विकास कुमार तथा सभी स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों को बधाई दी।


