24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा- शिक्षामंत्री हरजोत बैंस
स्कूल में 5 दिन की छुट्टी का ऐलान
संगरूर/अखंड केसरी ब्यूरो
संगरूर के घावदा में बने मेरिटोरियस स्कूल के हॉस्टल में देर रात खाना खाने के बाद लगभग 40 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को संगरूर के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही शिक्षामंत्री हरजोत बैंस अस्पताल पहुंचे और बच्चों का हालचाल जाना। संगरूर की विधायक नरिंदर कौर भराज भी अस्पताल पहुंचीं और बच्चों का हालचाल जाना। इस पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी बना दी गई है। शिक्षामंत्री हरजोत बैंस ने 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है और साथ ही कहा है कि इसके साथ ही शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने एक्शन लेते हुए कहा है कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा हॉस्टल की कैंटीन का कॉन्ट्रेक्ट कैंसल कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार मेरिटोरियस स्कूल में 5 दिन की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। वहीं खबर मिली है कि खराब खाना खाने से बीमार हुए कई बच्चे अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।


