वरिष्ठ अकाली नेता जरनैल सिंह वाहद के घर विजिलेंस की छापेमारी, पूरे परिवार को ले गई साथ

फगवाड़ा/ अखंड केसरी ब्यूरो
फगवाड़ा में विजिलेंस ब्यूरो ने होशियारपुर रोड स्थित वरिष्ठ अकाली नेता जरनैल सिंह वाहद के घर पर छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक विजिलेंस टीम जरनैल सिंह वाहद और उनके परिवार के सदस्यों को अपने साथ ले गई है। फिलहाल तीनों को कहां ले जाया गया, इस बारे में न तो कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार है और न ही अकाली दल नेताओं को इस बारे में कोई जानकारी है। जरनैल वाहद मार्कफेड के चेयरमैन रह चुके हैं और फगवाड़ा में वाहद शुगर मिल के मालिक हैं।
Share This Article
Leave a comment