मोहाली, 4 दिसंबर – मोहाली स्थित शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर आज मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की 30 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। इस प्रतिमा को “टारगेट रिवोल्यूशन प्लाजा” नामक विशेष स्थल पर स्थापित किया गया है। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने शहीद भगत सिंह के बलिदान और उनके विचारों को याद करते हुए युवाओं से उनके सिद्धांतों को अपनाने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि यह भव्य प्रतिमा जयपुर में पांच करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई और इसे हैदराबाद की एक प्रतिष्ठित कंपनी ने यहां स्थापित किया। उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा न केवल शहीद भगत सिंह की याद को अमर बनाएगी, बल्कि देशवासियों, विशेषकर युवाओं में देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम की भावना को भी जागृत करेगी। मुख्यमंत्री ने इस हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन को और बेहतर बनाने के प्रयासों का भी उल्लेख किया, जिससे पंजाब को वैश्विक मानचित्र पर और अधिक पहचान मिले। समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों और आम जनता ने भाग लिया और शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।


