सुखबीर बादल को डेरा मुखी राम रहीम को माफी देने समेत कई मामलों में श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से सेवा की धार्मिक सजा सुनाई गई है। बुधवार को श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य गेट के बाहर सेवा देते समय उन पर खालिस्तानी आतंकी ने गोली चला दी थी।
चंडीगढ़/न्यूज डेस्क
शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल आज से तख्त श्री केसगढ़ साहिब में सेवा निभा रहे हैं। सुखबीर को श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से धार्मिक सजा सुनाई गई है। बुधवार को श्री हरमंदिर साहिब में सेवा के दाैरान सुखबीर पर आतंकी हमले का प्रयास हुआ था। जिसे देखते हुए श्री आनंदपुर साहिब में सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई है। यहां लगभग 400 पुलिस कर्मी ओर एसजीपीसी की टास्क फोर्स तैनात है। सुखबीर ने सुबह नाै बजे से सेवा शुरू की।


