हरियाणा-पंजाब की सीमा पर स्थित शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर हलचल बढ़ गई है। शुक्रवार को किसान दिल्ली कूच करेंगे। किसानों के पैदल मार्च को लेकर हरियाणा पुलिस भी अलर्ट हो गई है।
पटियाल/न्यूज डेस्क
एमएसपी की कानूनी गारंटी, कर्ज माफी समेत अन्य मांगों को लेकर शंभू व खन्नौरी बॉर्डर पर चल रहा किसानी आंदोलन वीरवार को 297वें दिन में प्रवेश कर गया। किसानों के दिल्ली कूच में अब कुछ घंटे बाकि हैं। किसानों ने एलान किया है कि वह 6 दिसंबर (शुक्रवार) को शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए पैदल मार्च शुरू करेंगे। किसान शुक्रवार दोपहर 12 बजे दिल्ली कूच करेंगे।
शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। दिल्ली कूच करने वाले जत्थे में कौन-कौन से सदस्य होंगे, इस पर गहन मंथन चल रहा है। वहीं शंभू बॉर्डर पर किसानों व महिलाओं की संख्या बढ़ गई है। किसान नेताओं के मुताबिक वीरवार शाम तक किसानों खास तौर से नौजवानों की गिनती और बढ़ेगी।
उधर इसी बीच वीरवार को डीआईजी पटियाला रेंज मनदीप सिंह सिद्धू, एसएसपी डॉ. नानक सिंह शंभू बॉर्डर पर
पहुंचे। उन्होंने किसानों के साथ बैठक की। इस दौरान किसानों की ओर से शांतिपूर्वक दिल्ली कूच करने का भरोसा दिलाया गया। डीआईजी सिद्धू ने कहा कि पुलिस की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर पूरी तैयार कर ली गई है। किसी भी हालत में कानून व्यवस्था की स्थिति को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।
हरियाणा पुलिस भी अलर्ट
वहीं किसानों के दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा पुलिस भी अलर्ट हो गई है। पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर अंबाला की तरफ बैरिकेडिंग बढ़ाना शुरू कर दी है। जेसीबी मशीन से बड़े बड़े सीमेंट के बैरिकेडिंग की जा रही है। हरियाणा प्रशासन ने भी किसानों से अपील की है कि प्रदर्शन और पैदल मार्च पर दोबारा विचार करें। पैदल मार्च के लिए पहले दिल्ली पुलिस से मंजूरी लेना जरूरी है।
शंभू बॉर्डर पर धारा-144
बता दें कि इससे पहले बुधवार को हरियाणा-पंजाब की सीमा पर स्थित शंभू बॉर्डर पर धारा 144 लागू कर दी गई है। हरियाणा के अंबाला पुलिस ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। शंभू बॉर्डर बड़ी संख्या में किसान धरने पर बैठे हैं, जो शुक्रवार को दिल्ली के लिए पैदल मार्च शुरू करेंगे। इससे दो दिन पहले ही अंबाला पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर धारा 144 लागू कर दी है। अंबाला पुलिस प्रशासन की तरफ से शंभू बॉर्डर पर धारा 144 लागू किए जाने का नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है।