घटना मोगा के जीटी रोड पर कोटकपूरा बाईपास की है। बाईपास के पास एक होटल के बाहर पुलिस और निहंगों के बीच जमकर झड़प हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जीटी रोड पर होटल में पहुंचे निहंगों का होटल मालिक के साथ झगड़ा हो गया। होटल मालिक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो निहंगों ने पुलिस के साथ भी हाथापाई की। पुलिस मौके पर पहुंची और निहंगों को साथ ले जाने लगी। इस पर निहंग भड़क गए और उन्होंने पुलिस के साथ हाथापाई की। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों पर मामला दर्ज कर किया।
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम कुछ निहंग एक होटल में पहुंचे और होटल मालिक से पैसों की मांग की। इस दौरान होटल मालिक और निहंगों के बीच कहासुनी हो गई और निहंगों ने होटल मालिक की पिस्टल ले ली। जब पुलिस मौके पर पहुंची और निहंगों को हिरासत में लेने की कोशिश की। इस पर निहंग भड़क गए और पुलिस के साथ हाथापाई शुरू हो गई। पुलिस ने मौके से तीन निहंगों को हिरासत में लेकर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
मोगा डीएसपी सिटी रविंदर सिंह ने बताया कि होटल मालिक सुमित कुमार ने बताया कि निहंग होटल में आकर बोले कि वहां गलत काम होता है और फिर पैसों की मांग की। इस दौरान बहसबाजी हुई और उन्होंने सुमित कुमार से उसकी बंदूक छीन ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन निहंगों ने पुलिस पर भी तलवार से हमला कर दिया। पुलिस ने तीन निहंगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।


