जालंधर। पंजाब में श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस को लेकर 30 मई 2025 (शुक्रवार) को सरकारी छुट्टा रहेगी। सिखों के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी दिवस को देखते हुए पंजाब सरकार ने वार्षिक छुट्टियों की लिस्ट में इसे भी शामिल किया है।
पंजाब सरकार ने विद्यार्थियों और कर्मचारियों को इस दिन छुट्टी रहेगा। इस दिन स्कूल, कॉलेज और सभी सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। पंजाब सरकार द्वारा जारी छुट्टियों की सूची के अनुसार मई माह में दो सरकारी छुट्टियां हैं। एक 1 मई को और दूसरा 30 मई को।


