अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में श्री हरि मंदिर साहिब को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी सोमवार को ईमेल के जरिए आई। इसके बाद श्री हरि मंदिर साहिब के अंदर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की टास्क फोर्स और बाहर पुलिस तैनात की गई है। SGPC के मेंबर कुलवंत सिंह मनन ने बताया कि ईमेल में श्री हरि मंदिर साहिब को सोमवार को मेल आई। इसमें RDX से उड़ाने की बात लिखी थी। उसमें समय भी लिखा था और सतर्क रहने को कहा गया है। ऐसा लगा रहा है जैसे डर का माहौल पैदा करने के लिए ऐसा किया गया है।
मनन ने बताया कि धमकी के बाद श्री हरि मंदिर साहिब की सुरक्षा बढ़ा दी गई है । टास्क फोर्स को स्पेशल हिदायत दी गई है कि संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोक जा सके। श्री हरमंदिर साहिब परिसर और लंगर हॉल में टास्क फोर्स के साथ-साथ सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं और जल्द ही श्री हरमंदिर साहिब के बाहर स्कैनर लगाए जाएंगे। एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि शिकायत दर्ज कर ली गई है। ईमेल किसने और कहां से भेजा है, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस कमिश्नर और थाना ई डिवीजन में शिकायत दी गई है।


