केंद्रीय मंत्री बिट्टू बोले- यह दुखद, सीएम मान को दी नसीहत
पंजाब में धुंध के कारण कम विजिबिलिटी होने पर देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के विमान की लुधियाना की बजाय अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंडिंग करवानी पड़ी। इस घटना पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने दुख जताया है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को पंजाब आए थे। उपराष्ट्रपति लुधियाना में पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। लेकिन लुधियाना के बयाज उनके विमान की अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंडिंग करवानी पड़ी वहां से सड़क मार्ग के जरिये उपराष्ट्रपति लुधियाना पहुंचे। इस घटना पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने दुख जताया है। मंगलवार को कम विजिबिलिटी के कारण उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का विमान लुधियाना में नहीं लैंड हो पाया। इस घटना को बिट्टू ने पंजाब के लिए दुखद घटना बताया है। बिट्टू ने एक वीडियो संदेश जारी करके कहा है कि पंजाब में कुदरत से लगातार छेड़छाड़ हो रही है। इसके लिए किसान दोषी नहीं है। किसान अपने दम पर जो कर सकता है कर रहा है, लेकिन उसके खिलाफ परचे दर्ज किए जा रहे हैं। जुर्माने लगाए जा रहे हैं, मारपीट की जा रही है। यह समस्या का समाधान नहीं है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को राजनीतिक से ऊपर उठ कर आपस में मिल बैठकर इस समस्या का हल करना होगा। उसके लिए हम सहयोग को तैयार हैं।
45 मिनट हवा में उड़ता रहा विमान
बिट्टू ने कहा कि पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में कई देशों के माहिर जलवायु परिवर्तन पर मंथन के लिए जुटे थे। इस कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति ने इस कार्यक्रम को लीड करना था, लेकिन कम विजिबिलिटी के कारण उनका विमान हलवारा एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका। यह पंजाब के लिए शर्मनाक है, क्योंकि एक तरफ जलवायु परिवर्तन पर सेमिनार था और दूसरी तरफ स्मॉग ने उपराष्ट्रपति का रास्ता रोक लिया। उपराष्ट्रपति का विमान 45 मिनट तक हवा में उड़ता रहा, लेकिन नीचे नहीं उतर पाया। यह पंजाब की मौजूदा जलवायु स्थिति है।
पार्टी से ऊपर उठकर करें पहल
बिट्टू ने सीएम पंजाब भगवंत मान से अपील की है कि वे आगे आएं और केंद्र सरकार के साथ इस स्मॉग को नियंत्रित करने के लिए रणनीति तैयार करने के लिए बातचीत शुरू करें, जो हमारी पीढ़ियों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है। अब सरकारों को पार्टी लाइन से ऊपर उठकर पहल करनी चाहिए। क्योंकि स्मॉग के लिए पाकिस्तान एवं अन्य पड़ोसी राज्य पंजाब पर अंगुली उठा रहे हैं।
सड़क मार्ग से लुधियाना रवाना हुए उपराष्ट्रपति
लुधियाना में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को अमृतसर पहुंचे। उपराष्ट्रपति का विशेष प्लेन मंगलवार दोपहर को श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। यहां पहुंचने पर डीसी साक्षी साहनी व पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने उनका स्वागत किया। कुछ देर के बाद उपराष्ट्रपति सड़क मार्ग के रास्ते लुधियाना के लिए रवाना हो गए।


