जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिले SKM नेता
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को शुक्रवार को 46 दिन पूरे हो गए हैं। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बावजूद वह अनशन खत्म करने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने साफ कह दिया कि पीएम मोदी किसानों की मांगें मान लें तभी अनशन खत्म करेंगे।
खनौरी मोर्चे पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन शुक्रवार को 46वें दिन भी जारी रहा। डॉक्टरों ने बताया कि वीरवार को हुए मेडिकल टेस्टों की रिपोर्ट जल्द मिलने की संभावना है। इसके बाद उन रिपोर्ट्स को जनता के साथ साझा करेंगे। वहीं डल्लेवाल अभी भी अनशन खत्म करने को तैयार नहीं हैं। डल्लेवाल ने कहा कि मोदी को कहें, किसानों की मांगें मान लें अनशन खत्म कर दूंगा।
जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिले SKM नेताकिसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को शुक्रवार को 46 दिन पूरे हो गए हैं। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बावजूद वह अनशन खत्म करने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने साफ कह दिया कि पीएम मोदी किसानों की मांगें मान लें तभी अनशन खत्म करेंगे।15 जनवरी दूर, डल्लेवाल की हालत नाजुकभाजपा नेता पीएम मोदी से मिलें और कहें मांगें मान जाएंजगह-जगह फूंके गए मोदी के पुतलेपूरा देश किसान आंदोलन के साथ
इसी बीच एसकेएम के किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल, जोगिंदर सिंह उगराहां, डा. दर्शनपाल सिंह, रमिंदर सिंह पटियाला आदि दोनों जत्थेबंदियों में एकता का संदेश लेकर डल्लेवाल का हालचाल जानने के लिए खनौरी बॉर्डर पहुंचे। करीब 15 मिनट तक सभी किसान नेताओं की मुलाकात डल्लेवाल से चली। इस दौरान एसकेएम की तरफ से आपसी मतभेद दूर करने के लिए 15 जनवरी की पटियाला के गुरुद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब में सांझी बैठक करने के न्यौते की चिट्ठी भी दी गई। एसकेएम के नेताओं ने डल्लेवाल को कहा कि कायम रहो, असी तुहाड़े नाल हां, मिलके लड़ांगा ते जीतांगे वी।
15 जनवरी दूर, डल्लेवाल की हालत नाजुक
जवाब में एसकेएम (गैर राजनीतिक) की तरफ से किसान नेता काका सिंह कोटड़ा और अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि अब समय बैठकें करने का नहीं है। 15 जनवरी बहुत दूर है। डल्लेवाल की हालत नाजुक है, जिसके चलते इमरजेंसी जैसे हालात बने हुए हैं। इसलिए उनकी अपील है कि एसकेएम के किसान नेता इस मोर्चे के समर्थन में आगे आएं। कहा कि बैठकें करके आपसी मतभेद बाद में भी दूर हो जाएंगे। इस समय की सबसे बड़ी जरूरत डल्लेवाल की सेहत और किसानों की एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत बाकी की मांगें मनवाना है।
भाजपा नेता पीएम मोदी से मिलें और कहें मांगें मान जाएं
शुक्रवार को डल्लेवाल ने कहा कि पंजाब भाजपा ने श्री अकाल तख्त साहिब के पास अपील की है कि उनका आमरण अनशन खत्म कराया जाए। डल्लेवाल ने कहा कि पंजाब भाजपा को चाहिए कि वह इस संबंध में जाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले और उन्हें कहे कि किसानों की मांगें मान जाएं, तो वह खुद ही अनशन समाप्त कर देंगे। डल्लेवाल ने उनका हालचाल जानने के लिए पहुंचे एसकेएम के सभी किसान नेताओं का भी धन्यवाद किया। डल्लेवाल ने कहा कि उम्मीद करते हैं कि वे सब आपसी बातचीत कर के बिना किसी देरी के एमएसपी गारंटी कानून बनवाने के लिए चल रहे इस आंदोलन को ओर भी ज्यादा मजबूत करने के लिए सहयोग करेंगे।
जगह-जगह फूंके गए मोदी के पुतले
आज देश भर में केंद्र सरकार के खिलाफ पुतला फूंक प्रदर्शन का कार्यक्रम बेहद सफल रहा है। लोगों ने विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले फूंके और नारेबाजी की। इसके बाद हर गांव में प्रदर्शन हुए हैं। इनमें महिलाओं ने भी बड़ी गिनती में शिरकत की है।
पूरा देश किसान आंदोलन के साथ
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवं किसान मजदूर मोर्चा के आह्वान पर आज देशभर में गांव स्तर पर मोदी सरकार के पुतले जलाए गए जो साबित करता है कि आज पूरे देश के किसान इस आंदोलन के समर्थन में खड़े हैं।