AFG vs AUS Rain: पीसीबी की खराब व्यवस्था को लेकर आलोचना: मैदान से पानी हटाने के लिए अपनाया अनोखा तरीका

Champions Trophy 2025 AUS vs AFG: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका। मैच के दौरान मैदान से पानी हटाने के लिए कई अनोखे तरीके अपनाए गए।

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच लाहौर में खेला गया मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं होगा । ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।  अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान मैदान से पानी हटाने के लिए कई तरीके अपनाए गए, इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को फैंस ने सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया। पीसीबी की खराब व्यवस्था को लेकर काफी आलोचना हुई।

दरअसल ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के मैच के दौरान भारी बारिश हो गई।  बारिश के बाद मैदान की हालत खराब हो गई।  स्टेडियम का स्टाफ मैदान से हटाने के लिए स्पंज का सहारा लेते हुए दिखा, इसके साथ ही स्टाफ के कुछ सदस्य वाइपर लेकर पानी साफ करने की कोशिश करते हुए दिखे। इसको लेकर फैंस ने पीसीबी को लताड़ लगाई है।  एक्स पर कई यूजर्स ने पोस्ट शेयर की है।

सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम –

चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉप पर है।  उसके तीन मैच हो चुके हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ एक मैच जीता है।  वहीं दो मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए. ऑस्ट्रेलिया के पास 4 पॉइंट्स हैं।  वह सेमीफाइनल में पहुंच गई है।  ग्रुब बी से अब दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।  उसके पास 3 पॉइंट्स हैं, लेकिन अफगानिस्तान से नेट रन रेट काफी ज्यादा है।

पाकिस्तान टूर्नामेंट से हो चुका है बाहर –

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए में शामिल था, लेकिन वह एक भी मैच नहीं जीत सका। पाकिस्तान को भारत ने भी हरा दिया था. बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीम भी एलिमिनेट हो चुकी है।

Share This Article
Leave a comment