न्यूजीलैंड ने 2019 फाइनल में मिली हार का लिया बदला
अखंड केसरी खेल डेस्क
न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड को हरा दिया है। न्यूजीलैंड ने 283 रन का लक्ष्य 36.2 ओवर में एक विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की ओर से कॉन्वे ने 121 गेंद में 152 रन की नाबाद पारी खेली।कॉन्वे को रचिन का साथ भी बखूबी मिला। रचिन ने 96 गेंद में 123 रन बनाए। इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 271 रन की नाबाद साझेदारी हुई। वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड को यह हार काफी चूभने वाली है। न्यूजीलैंड ने 2019 फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया है। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को वर्ल्ड कप 2023 के पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड से 9 विकेट की हार झेलनी पड़ी। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड से मिली दर्दनाक हार का बदला भी ले लिया। तब लॉर्ड्स के मैदान पर फाइनल और सुपर ओवर टाई हो जाने के बाद भी इंग्लैंड बाउंड्री-काउंट के आधार पर चैंपियन बना था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर अंग्रेजों को बैटिंग के लिए बुलाया। इंग्लिश टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 282 रन बनाए। 283 रनों का टारगेट न्यूजीलैंड के टॉप-3 बैटर्स ने 36.2 ओवर में अचीव कर लिया। टीम ने एक विकेट गंवाकर मैच जीता। डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने नाबाद शतक लगाए। दोनों के बीच 273 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई।


