Border-Gavaskar Trophy 2025 : इस बार भी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर रच सकती है इतिहास

Border-Gavaskar Trophy 2025: भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी लगातार 4 बार जीत चुकी है। इस बार टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर इतिहास रच सकती है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ टेस्ट की शुरुआत होगी। क्रिकेट फैंस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इंतजार कर रहे हैं। भारतीय टीम काफी पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। टीम इंडिया पिछले 4 बार की तरह इस बार भी ट्रॉफी को फतह कर सकती है। भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का लंबा अनुभव है। टीम इंडिया के पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो उसे पांचवी बार ऑस्ट्रेलिया में चैंपियन बना सकते हैं।

टीम इंडिया रचेगी इतिहास   

भले ही भारत को न्यूजीलैंड से करारी मिली है, लेकिन टीम इंडिया अब नए सिरे से शुरुआत करना चाहती है। भारत के लिए सबसे अच्छी बात तो यह है कि पिछले 4 बार से टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतती आ रही है। ऐसे में खिलाड़ियों के लिए यहां खेलना नया नहीं होगा। हालांकि कुछ खिलाड़ी पहली बार ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछालभरी पिचों पर खेलेंगे। वहीं, पहले टेस्ट में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की अनुपस्थिति से भारत को कुछ हद तक चिंता सता रही है। अब टीम में अनुभवी बल्लेबाज के रूप में विराट कोहली और केएल राहुल ही हैं। भले ही रोहित और गिल पहले टेस्ट में उपस्थित नहीं रहेंगे, लेकिन अगले 4 मैचों में वह टीम में लौट आएंगे। जिसके बाद भारत की ताकत बढ़ जाएगी।

कोहली के रिकॉर्ड से ‘विराट’ उम्मीद 

विराट कोहली का वर्तमान फॉर्म भले ही चिंताजनक है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर उनके रिकॉर्ड शानदार है। कंगारुओं के खिलाफ कोहली का बल्ला जमकर चलता है। ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली ने 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 1352 रन बनाए। इस दौरान विराट ने 6 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। कंगारुओं की धरती पर कोहली का औसत 54.08 का रहा है।

शमी की वापसी से राहत 

मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में जबरदस्त वापसी की है। खास बात यह कि उनकी फिटनेस अच्छी है। इसके बाद फैसला किया गया है कि शमी दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। शमी के टीम में वापस आने से भारत की बड़ी समस्या दूर हो गई, क्योंकि जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए कोई ऐसा गेंदबाज टीम में फिलहाल मौजूद नहीं है। बुमराह और शमी के अलावा मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा भी अहम गेंदबाज साबित होंगे।

Share This Article
Leave a comment