बुमराह फिलहाल पीठ की ऐंठन की समस्या से जूझ रहे हैं। वह रविवार को खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-3 से करारी हार में 32 विकेट लेकर भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे थे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के चोट से भारत को काफी नुकसान पहुंचा और टीम को हार का सामना करना पड़ा। बुमराह ने दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की और ऑस्ट्रेलिया ने 162 रन का लक्ष्य चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। अब भारत को अगले महीने होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए बुमराह को आराम दिया जा सकता है। अगर पूरी सीरीज नहीं, तो बुमराह सिर्फ कुछ मैच खेलते हुए दिख सकते हैं। चयनकर्ताओं की नजर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एक मजबूत भारतीय टीम चुनने पर है और बुमराह इस टीम की अहम कड़ी हैं। इंग्लैंड की टीम पांच टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत आ रही है।
बुमराह ने 150 से ज्यादा ओवर फेंके
चोट की गंभीरता पर तय होगी बुमराह की वापसी

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का प्रदर्शन बुमराह पर निर्भर

इंग्लैंड की टीम – फोटो : ICC/T20 World Cup



