टीम इंडिया बनी एशिया की नई चैंपियन, फाइनल में सिराज ने बरपाया कहर, श्रीलंका को आसानी से चटाई धूल
2023 एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को आसानी से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। भारत ने रिकॉर्ड आठवीं बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की टीम सिर्फ 50 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद भारतीय टीम ने सिर्फ 6.1 ओवर में ही आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया। भारत की इस जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज।सिराज ने 6 विकेट लेकर भारत की ऐतिहासिक जीत की नींव रखी।
श्रीलंका ने पहले खेलने के बाद फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को सिर्फ 51 रनों का लक्ष्य दिया था। भारतीय टीम ने इस मामूली से लक्ष्य को सिर्फ 37 गेंदों में ही बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। शुभमन गिल 19 गेंदों में 27 और ईशान किशन 18 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद लौटे। गिल ने 6 चौके लगाए तो ईशान ने तीन चौके जड़े। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम सिर्फ 15.2 ओवर में 50 रनों पर ढेर हो गई। भारत के खिलाफ किसी विपक्षी टीम का यह लोवेस्ट टोटल है। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए।
श्रीलंका के 9 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा
तेज गेंदबाजों ने लिए सभी 10 विकेट
फाइनल मुकाबले में सिराज के आगे श्रीलंका के बल्लेबाज बेबस नजर आए। दिलचस्प बात यह रही कि श्रीलंका के सभी 10 विकेट भारत के तेज गेंदबाजों ने लिए। एशिया कप के इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब तेज गेंदबाजों ने सभी 10 विकेट झटके हैं। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 6, हार्दिक पांड्या ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट चटकाया।
भारत ने दर्ज की वनडे में गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत
श्रीलंका के खिलाफ इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने अपने वनडे क्रिकेट इतिहास की गेंदें शेष रहने के मामले में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। टीम इंडिया ने 263 गेंदों पहले यह मैच जीत लिया। इससे पहले साल 2001 में भारतीय टीम की वनडे में सर्वाधिक गेंदें शेष रहते हुए जीत आई थी. केन्या के खिलाफ मैच में टीम ने ब्लोंमफोंटेन के मैदान पर 231 गेंदों पहले मुकाबला अपने नाम किया था।


