दूसरे टेस्ट मैच में भारत पर मंडरा रहा है हार का खतरा, तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने शीर्ष बल्लेबाजों का समर्पण

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में 128 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए। भारतीय टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया से 29 रन पीछे है। स्टंप्स के समय ऋषभ पंत 28 रन और नीतीश रेड्डी 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट लिए, जबकि मिचेल स्टार्क को एक विकेट मिला।

एडिलेड/स्पोर्ट्स डेस्क

भारत पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में हार का खतरा मंडरा रहा है। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में ऑलआउट करने के बाद उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी दूसरी पारी में फ्लॉप साबित हुई और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने समर्पण जारी रहा। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाकर 157 रनों की बढ़त हासिल की थी।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में 128 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए। भारतीय टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया से 29 रन पीछे है। स्टंप्स के समय ऋषभ पंत 28 रन और नीतीश रेड्डी 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट लिए, जबकि मिचेल स्टार्क को एक विकेट मिला। भारत का जिस तरह का प्रदर्शन रहा है, उससे इस डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। भारत ने जसप्रीत बुमराह की अगुआई में पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में वह दूसरे टेस्ट में मुश्किल में घिरती दिख रही है।

Australia vs India 2nd Test at Adelaide Oval second day match report and analysis in hindi scorecard

 

भारत की दूसरी पारी

ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में ऑलआउट करने के बाद उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी दूसरी पारी में बेहद खराब रही। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी विफल रही और टीम को मजबूत शुरुआत नहीं दिला सकी। सबसे पहले राहुल आउट हुए जिन्हें कमिंस ने सात रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। फिर बोलैंड ने यशस्वी (24) और विराट कोहली (11) को आउट कर भारत को दोहरा झटका दिया। शुभमन गिल भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके और उन्हें 28 रन के स्कोर पर स्टार्क ने बोल्ड किया। कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म दूसरी पारी में भी जारी रही जो कमिंस की गेंद पर छह रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे दिन सभी पांच विकेट तेज गेंदबाजों ने झटके और भारत के शीर्ष बल्लेबाजों का उनके सामने समर्पण साफ नजर आया।
Australia vs India 2nd Test at Adelaide Oval second day match report and analysis in hindi scorecard

रोहित का फ्लॉप शो जारी 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का वापसी के बावजूद फ्लॉप शो जारी है। पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे रोहित से दूसरी पारी में काफी उम्मीदें थी, लेकिन एक बार फिर कप्तान ने निराश किया। रोहित खुद को मिले जीवनदान का फायदा भी नहीं उठा सके, जो उन्हें स्टार्क की गेंद पर मिला था जब वह खाता भी नहीं खोल सके थे। यह घटना 18वें ओवर की है।  स्टार्क ने इस ओवर की तीसरी गेंद बाउंसर फेंकी, जिस पर रोहित ने आगे बढ़कर डिफेंड करने की कोशिश की। लेकिन गेंद सीधे उनके पैड पर जा लगी। अंपायर ने तुरंत उन्हें आउट करार दिया। वहीं, रोहित ने रिव्यू ले लिया। थर्ड अंपायर ने देखा कि स्टार्क ने ओवरस्टेप किया है, जिसके कारण इसे नो बॉल करार दिया गया जिससे रोहित आउट होने से बचे। रोहित इस साल 14वीं बार दहाई अंक का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं और वह दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जो इस साल सर्वाधिक बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुआ है।
Australia vs India 2nd Test at Adelaide Oval second day match report and analysis in hindi scorecard

पंत-नीतीश से आस

भारतीय टीम को अब पंत और नीतीश से आस है जो क्रीज पर टिके हुए हैं। गिरते विकेटों के बीच ऋषभ पंत ही ऐसे थे जिन्होंने निडरता दिखाई और लगातार बड़े शॉट खेलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर दबाव बनाने का प्रयास किया। पंत 25 गेंदों की अपनी पारी में अब तक पांच चौके जड़ चुके हैं। भारत को अगर बड़ी बढ़त लेनी है तो पंत और नीतीश को करिश्माई साझेदारी करनी होगी और टीम को मुश्किल से निकालना होगा।

हेड के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने ली बढ़त

इससे पहले, ट्रेविस हेड ने 140 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 157 रनों की बढ़त हासिल करने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को एक विकेट पर 86 रन से आगे खेलना शुरू किया और 251 रन बनाने में आखिरी के नौ विकेट गंवा दिए। शुरुआती सत्र में टीम ने मैकस्वीनी (39), स्टीव स्मिथ (2) और मार्नस लाबुशेन के रूप में तीन विकेट गंवाए। लाबुशेन ने 64 रन बनाए। मैकस्वीनी और स्मिथ को बुमराह ने आउट किया, जबकि लाबुशेन को नीतीश रेड्डी ने आउट किया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट लिए।

Share This Article
Leave a comment