इंडियन प्रीमियर लीग : केकेआर कैंप में दिखी ‘मिस्ट्री गर्ल’, जानें कौन हैं ‘मिस्ट्री गर्ल’?

IPL Auction mystery girl: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी हर साल की तरह इस बार भी चर्चा का विषय रही। लेकिन इस बार खिलाड़ियों से ज्यादा चर्चा एक मिस्ट्री गर्ल की चर्चा हो रही है, जो केकेआर कैंप में दिखी।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)   की नीलामी हर साल की तरह इस बार भी चर्चा का विषय रही। लेकिन इस बार खिलाड़ियों से ज्यादा चर्चा एक खास चेहरे की हो रही है, जो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) कैंप में दिखा। सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें एक मिस्ट्री गर्ल दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर में दिखाई दे रही खूबसूरत लड़की के बारे में हर कोई जानना चाह रहा है। सभी के मन में एक ही सवाल आ रहा है कि आखिर ये लड़की है कौन और केकेआर की कैंप में क्या रही है। तो आइए इस मिस्ट्री गर्ल के बारे में पूरी जानकारी बताते हैं।

कौन हैं केकेआर कैंप की मिस्ट्री गर्ल?

केकेआर कैंप में दिखाई दे रही लड़की कोई और नहीं बल्कि यह बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला और बिजनेसमैन जय मेहता की बेटी जाह्नवी मेहता हैं। जाह्नवी ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और क्रिकेट की दुनिया में अपनी गहरी रुचि के लिए जानी जाती हैं। उनकी मां जूही चावला ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जाह्नवी क्रिकेट के लिए रात में भी उठ जाती हैं, ताकि दुनिया भर के मैच देख सकें।

बॉलीवुड से दूर, लेकिन क्रिकेट से प्यार

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम हमेशा से स्टार पॉवर और रणनीतियों के लिए जानी जाती है। जाह्नवी मेहता की मौजूदगी इस बात का संकेत है कि KKR आने वाले समय में नए आयाम छूने की तैयारी कर रही है। उनकी क्रिकेट के प्रति समझ और जुनून टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है।

2025 आईपीएल में भी कमाल कर सकती है केकेआर

पिछले साल (2024 IPL) की विजेता रहने वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स इस साल भी खिताब अपने नाम करना चाहेगी। केकेआर के पास एक से बढ़कर एक दिग्गज बल्लेबाज और बॉलर्स हैं, जिनके सहारे यह टीम विजय का झंडा लहरा सकती है। हालांकि, आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में के केआर ने टीम के कप्तान रहे श्रेयस अय्यर को नहीं खरीदा, जिससे फैंस में थोड़ी निराशा है। लेकिन ओवरऑल केकेकार के पास शानदार बॉलिंग लाइनअप और जबरदस्त बैट्समैन हैं। अब देखना होगा कि इस साल आईपीएल का खिताब कौन सी टीम जीत पाती है।

Share This Article
Leave a comment