कार्रवाई : न्यूजीलैंड के क्रिकेटर डग ब्रेसवेल ने कोकेन के नशे में कूटे थे 11 गेंद में 30 रन, एक महीने का लगा बैन

Doug Bracewell banned: न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल पर एक महीने का बैन लगा है। उन पर कोकेन का नशा करके मैदान पर उतरने के कारण इस तरह की कार्रवाई हुई है।

एथलेटिक्स में तो अपने खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए ड्रग्स का सहारा लेते सुना और देखा होगा लेकिन क्रिकेट में कोई ऐसा करे, ऐसे मामले कम ही देखने-सुनने को मिलते हैं। लेकिन, न्यूजीलैंड के एक पूर्व तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल का नाम ऐसे ही मामले में सामने आया है और उन पर क्रिकेट न्यूजीलैंड ने कार्रवाई की है और 1 महीने के लिए बैन कर दिया है।

दरअसल, 34 साल के ब्रेसवेल ने इसी साल जनवरी में  घरेलू टी20 मैच में सेंट्रल डिस्ट्रिक्टस टीम की तरफ से खेलते हुए वेंलिंगटन के खिलाफ धुंआधार प्रदर्शन किया था। उन्होंने मैच में 11 गेंद में 30 रन कूटे थे और फिर 21 रन देकर 2 विकेट झटके थे। इसके अलावा उन्होंने 2 कैच भी लपके थे। उनके इस प्रदर्शन के दम पर सेंट्रल डिस्ट्रिक्टस ने मुकाबला 6 विकेट से जीता था। ब्रेसवेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गय़ा था। हालांकि, इस मुकाबले के बाद उनकी जांच हुई तो ये उनके खून में कोकेन पाया गया। इसी वजह से उन पर बैन लगा दिया गया है।

ब्रेसवेल पर 1 महीने का बैन लगा

स्पोर्ट इंटीग्रिटी कमीशन ने पुष्टि की कि ब्रेसवेल का कोकेन का इस्तेमाल मैच से ठीक पहले नहीं किया था और मैच में उनके प्रदर्शन का इससे कोई सीधा संबंध नहीं था। लेकिन जांच में उनके शरीर में इस प्रतिबंधित पदार्थ का अंश मिले थे, इसलिए उनपर बैन लगाया गया। ब्रेसवेल पर शुरू में 3 महीने का प्रतिबंध लगाया गया था, जिसे इलाज के बाद घटाकर एक महीने का कर दिया गया था। अप्रैल 2024 तक की अवधि के लिए लगाए गए इस प्रतिबंध का मतलब है कि ब्रेसवेल पहले ही अपना निलंबन पूरा कर चुके हैं और अब क्रिकेट में वापसी के लिए पात्र हैं।

न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के CEO ने इस मामले को लेकर निराशा जताई लेकिन ब्रेसवेल को पूरा सहयोग देने की बात कही। NZC प्रमुख ने कहा, ‘डग अपने निर्णय की गलती के लिए पूरी जिम्मेदारी स्वीकार करता हैं। हम उन्हें आगे बढ़ने के लिए समर्थन देना जारी रखेंगे।’

विवादों से ब्रेसवेल का नाता रहा है

ब्रेसवेल का करियर मैदान के बाहर की घटनाओं से प्रभावित रहा है। शराब पीकर गाड़ी चलाने के उनके अपराध का इतिहास रहा है, जिसकी शुरुआत 2008 में 18 साल की उम्र में हुई थी, और उसके बाद 2010 और 2017 में भी वे शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से पकड़ गए थे। ब्रेसवेल का क्रिकेट करियर शानदार रहा। उन्होंने 2011 में अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के बाद से 28 टेस्ट, 21 वनडे और 20 टी20 मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है।

Share This Article
Leave a comment