हरियाणा स्टीलर्स ने पहली बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराया।
हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डा लीग का खिताब जीतने का अपना इंतजार आखिरकार खत्म कर दिया। हरियाणा स्टीलर्स ने रविवार को सीजन-11 के फाइनल मुकाबले में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हरा दिया। स्टीलर्स पिछले सीजन में उपविजेता थी, उसे पुनेरी पल्टन ने शिकस्त दी थी। हरियाणा स्टीलर्स ने PKL की सबसे सफल टीम पुनेरी पल्टन को इस बार पीछे छोड़ दिया। महामुकाबला पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बालेवाड़ी में खेला गया। हरियाणा स्टीलर्स दूसरी बार PKL के फाइनल में पहुंची थी। उपविजेता पटना पाइरेट्स 3 बार प्रो कबड्डी लीग जीत चुकी है।