Jasprit Bumrah on Retirement: आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने संन्यास को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘इससे अच्छा तो रिटायरमेंट ले लूं।’
आईपीएल 2025 का सीजन 22 मार्च से शुरू होने वाला है। इससे पहले मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वडियो में बुमराह ने अपनी रिटायरमेंट को लेकर बात कर रहे हैं। वो कहते हैं कि ‘इससे अच्छा तो रिटायरमेंट ले लूं।’ अब, बुमराह का यह बयान सोशल मीडिया पर बवाल काट दिया है। फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर जसप्रीत बुमराह ने ऐसा क्यों कहा?
जसप्रीत बुमराह ने रिटायरमेंट पर क्या कहा?
इस वीडियो में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे आमिर खान, रणबीर कपूर, अरबाज खान और जैकी श्रॉफ दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में एक पार्टी का दृश्य दिखाया गया है, जहां सभी खिलाड़ी और सितारे खाने की टेबल पर बैठे हुए हैं।
वीडियो के अंत में जसप्रीत बुमराह हार्दिक पांड्या से पूछते हैं, “रायता कहां है?” इस पर हार्दिक जवाब देते हैं, “रायता तो आमिर ने फैला रखा है।” यह सुनकर बुमराह मजाकिया अंदाज में कहते हैं, “इससे अच्छा तो मैं रिटायरमेंट ले लूं।” यह डायलॉग सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, यह आईपीएल 2025 का एक ऐड वीडियो है, जिसमें सभी खिलाड़ी और एक्टर मजाकिया अंदाज में फैंस का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।
आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे बुमराह?
जसप्रीत बुमराह ने अपना आखिरी मैच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खेला था, जहां वह चोटिल हो गए थे। इस चोट के चलते उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर रहना पड़ा। अब, रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आईपीएल 2025 में भी बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं। मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होगा।


