Harish Sangwan Knocked Out Virat King Kohli , At The Score of 6 (Full Crowd Reaction + Celebration) #ViratKohli𓃵 | #ViratKohli pic.twitter.com/QBHLRfsLKb
— 𝐒𝐑𝐈𝐉𝐀𝐍 🇮🇹 (@LegendDhonii) January 31, 2025
Railways vs Delhi, Live score: विराट कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे लेकिन वो फ्लॉप रहे। रेलवे के खिलाफ मैच में कोहली 6 रन बनाकर आउट हुए। कोहली के जल्दी आउट होने से उन्हें देखने आए फैंस निराश हो गए।
विराट कोहली 2012 के बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए उतरे थे। उन्हें देखने के लिए दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में बड़ी संख्या में फैंस पहुंचे थे। सभी को यही उम्मीद थी कि इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों के लिए संघर्ष कर रहे कोहली घरेलू क्रिकेट में अपनी खोई लय हासिल कर लेंगे। लेकिन, हुआ उल्टा। कोहली रेलवे के खिलाफ महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने कोहली को क्लीन बोल्ड कर दिया।
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तो ऑफ साइड से बाहर जाती गेंदों को खेलने के चक्कर में विकेट के पीछे आउट हो रहे थे लेकिन रेलवे के खिलाफ वो अंदर आती गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। हिमांशु सांगवान की गेंद अंदर की तरफ तेजी से आई, कोहली गेंद की लाइन को पढ़ नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले और पैड के बीच से निकल गई और सीधे ऑफ स्टम्प को उड़ा दिया। कोहली को 6 रन पर आउट करने के बाद हिमांशु की खुशी देखते ही बन रही थी। उन्होंने इस विकेट का जमकर जश्न मनाया।
कोहली को आउट करने के बाद उनका एग्रेशन देखने लायक था। कोहली के आउट होते ही उन्हें देखने के लिए आए दर्शक स्टेडियम छोड़कर जाने लगे।
कौन हैं हिमांशु सांगवान?
हिमांशु सांगवान 29 साल के हैं। वो दिल्ली की अंडर-19 टीम की तरफ से खेल चुके हैं। फिलहाल,वो रेलवे की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अब तक 23 फर्स्ट क्लास मैच में 20 की औसत से 77 विकेट झटके हैं। वो 17 लिस्ट-ए मैच में 21 विकेट हासिल कर चुके हैं।
दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जा रहे मैच की अगर बात करें तो दूसरे दिन रेलवे की पहली पारी 241 रन पर खत्म हुई। 66 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद रेलवे की तरफ से उपेंद्र यादव और कर्ण शर्मा ने अच्छी पारियां खेली। उपेंद्र ने 95 और कर्ण ने 50 रन ठोके। दिल्ली की तरफ से नवदीप सैनी और सुमित माथुर ने 3-3 विकेट लिए।
दिल्ली ने खबर लिखे जाने तक पहली पारी में 4 विकेट पर 168 रन बना लिए थे। दिल्ली की तरफ से कप्तान आयुष बदोनी 52 और सुमित माथुर 28 रन पर नाबाद हैं। विराट कोहली 6, अर्पित राणा 10, यश धुल 32 रन बना सके। कोहली इस मैच में 4 नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे।
नवंबर 2006 में तमिलनाडु के खिलाफ अपने डेब्यू के बाद से कोहली 23 रणजी ट्रॉफी मैचों में नजर आ चुके हैं। कोहली अपने डेब्यू मैच में केवल एक पारी में 10 रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन छह साल में अपने अगले 22 मैचों में उन्होंने 5 शतक और इतने ही अर्धशतक बनाए। कोहली ने 36 पारियों में 50.77 की औसत से 1574 रन बनाए हैं।


