दिल्ली पहुंची विश्व कप विजेता टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

दिल्ली:- टी20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम स्वदेश पहुंच चुकी है। भारतीय क्रिकेट टीम एयर इंडिया की विशेष चार्टर्ड उड़ान एआईसी 24 से वापस आई है और दिल्ली पहुंची है। टीम के पहुंचने पर दिल्ली एयरपोर्ट पर फैंस की भीड़ जुट गई है और गर्मजोशी से टीम का स्वागत किया गया है।
बारबाडोस में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को विश्वकप के फाइनल में हराकर दूसरी बार टी20 का विश्व का ख़िताब अपने नाम किया है। 29 जून को खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया था और टी20 विश्व कप को अपने नाम किया। इस पूरे विश्वकप के दौरान भारतीय टीम का बेहतरीन खेल नज़र आया जहां टीम ने बगैर कोई मुक़ाबला गंवाए ख़िताब को अपने नाम किया।

Share This Article
Leave a comment