अखंड केसरी (पंजाब): पंजाब के बठिंडा शहर में एक पांच साल के बच्चे ने महज 1 मिनट 35 सेकेंड में हनुमान चालीसा पढ़कर इतिहास रच दिया है. गीतांश गोयल नाम के इस युवा लड़के ने न केवल अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ा है बल्कि इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी जगह बनाई है। उनकी उपलब्धि का जश्न राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मनाया है और परिणामस्वरूप, उन्हें 30 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया जाएगा।
2018 में, झारखंड के हज़ारीबाग़ के युवराज नाम के एक पांच वर्षीय लड़के ने 1 मिनट और 55 सेकंड में हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस उपलब्धि ने उन्हें इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह दिलाई। 2022 में तेजी से आगे बढ़ते हुए गीतांश ने अब युवराज का रिकॉर्ड सिर्फ एक सेकंड से तोड़ दिया है। गीतांश ने 1 मिनट 54 सेकंड में हनुमान चालीसा का पाठ किया।
#WATCH | Punjab | A 5-year-old child from Bathinda, Geetansh Goyal recites Hanuman Chalisa in record time.
For the feat, he has received an appreciation certificate from the 'India Book of Records'. pic.twitter.com/KiMnc1UlXM
— ANI (@ANI) August 29, 2023
अब गीतांश ने अपनी ही उपलब्धि को पीछे छोड़ते हुए महज 1 मिनट 35 सेकेंड में हनुमान चालीसा पढ़कर नया रिकॉर्ड बनाया है. गीतांश का परिवार उनकी इस उपलब्धि से बेहद खुश है. आमतौर पर इतनी कम उम्र में हनुमान चालीसा याद करना काफी चुनौतीपूर्ण माना जाता है, लेकिन इस नन्हें लड़के ने न सिर्फ इसे याद किया बल्कि अद्भुत गति से इसका पाठ भी किया और एक नया रिकॉर्ड बना डाला.


