Canada Plane Crash: कनाडा में मंगलवार (18 फरवरी) को बड़ा हादसा हो गया। टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस का विमान लैंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं। 2 की हालत गंभीर है।
Canada Plane Crash: कनाडा में मंगलवार (18 फरवरी) को बड़ा हादसा हो गया। टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस का विमान लैंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं। 2 की हालत गंभीर है। अमेरिका के मिनियापोलिस से टोरंटो आ रहे प्लेन में 76 पैसेंजर और 4 क्रू मेंबर्स सवार थे। शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी के कारण विमान पलटा है। कनाडा की परिवहन सुरक्षा बोर्ड (TSB) हादसे की जांच में जुट गई है। जांच के बाद ही सही कारण का पता चलेगा।